जिले में एक ही दिन में 2407 लोगों ने कराया कोरोना टीकाकरण
कवर्धा, 20 मार्च (आरएनएस)। शुक्रवार को एक ही दिन में जिले भर के अलग-अलग टीकाकरण केंद्रों में कुल 2407 लोगों ने कोरोना टीकाकरण कराया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शैलेन्द्र कुमार मंडल ने इस सम्बंध में जानकारी देते हुए बताया कि 60 वर्ष आयु वर्ग के 1280 लोगों ने शुक्रवार को जिले के अलग-अलग टीकाकरण केंद्रों में जाकर टिका लगवाया। इसी प्रकार 45 से 59 आयु वर्ग के 834, फ्रंट लाइन वर्कर्स में 14 लोगों ने पहला व 209 लोगों ने सेकेंड डोज लगवाए। स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का चूंकि काफी शुरुआत से टीकाकरण किया जा रहा है, इसलिए काफी कम लोग प्रथम डोज के लिए शेष हैं। डॉ मंडल ने बताया कि इस वर्ग से 4 लोगों ने पहला व 66 लोगों ने सेकेंड डोज के टीके लगवाए। उन्होंने कहा कि यह काफी यह आशा जनक स्थिति है कि हमारे जिले में लोग टीकाकरण के लिए आगे आ रहे हैं। उन्होंने कोरोना नियंत्रण में अपनी भूमिका सुनिश्चित करते हुए अपनी बारी आने पर टीकाकरण कराने वाले सभी जागरूक जनों को बधाई भी दी है।