मेरे सीएम रहते टेपिंग नहीं होगी : भूपेश बघेल
रायपुर, 17 फरवरी (आरएनएस)। 18 साल में पहली बार ऐसा लग रहा है कि छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढिय़ों का राज आया है। प्रजातंत्र में अपनापन होना जरूरी है, जनता को लगना चाहिए कि अपनी सरकार और और लोगों को अब लग रहा है कि अपनी सरकार है।
उक्त बातें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने साइंस कालेज में आयोजित भूतपूर्व छात्र सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। श्री बघेल ने साइंस कालेज ऑडिटोरियम पहुंचकर कार्यक्रम में शिरकत की। अपने उद्बोधन में सीएम श्री बघेल ने कहा कि पहली बार लग रहा है कि छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढिय़ों का राज आया है। प्रजातंत्र में अपनापन होना बहुत जरूरी है, लोगों को यह एहसास होना चाहिए कि अपनी सरकार है और अब लोगों को यह एहसास हो भी रहा है। श्री बघेल ने कहा कि आज 17 तारीख को मुझे मुख्यमंत्री पद की शपथ लिए 2 माह पूरे हो गए हैं। मंच में मुख्यमंत्री के निकट बैठे पूर्व मुख्य सचिव विवेक ढांढ की ओर इशारा करते हुए श्री बघेल ने कहा कि पूर्व सीएस विवेक ढांढ साहब भी यहां उपस्थित हैं, पिछली सरकार में मोबाइल पर बात करने से घबराते थे, व्हाट्सएप कॉल करते थे। स्वतंत्र भारत में कोई बात करने में भी घबराए, ऐसा नहीं होना चाहिए था।