लोक सुराज अभियान के लिए समस्त विभाग तैयारी पूर्ण रखें – कलेक्टर
रायगढ़, 10 जनवरी (आरएनएस)। कलेक्टर शम्मी आबिदी ने आज यहां सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। इस अवसर पर उन्होंने सीएम जनदर्शन एवं पीजीएन ऑनलाइन के लंबित प्रकरणों की भी समीक्षा की एवं अधिकारियों को त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर आबिदी ने शिक्षाकर्मियों को वेतन समय पर भुगतान करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने सभी एसडीएम से कहा कि पेंशन के प्रकरणों का समय पर निराकरण कर लें। इसके लिए ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर लगाए। उन्होंने कहा कि निराकरण के बाद पेंशन की राशि हितग्राही के खाते में जमा होने की सूचना ग्राम पंचायत में चस्पा करवा दे एवं ग्रामों में मुनादी करवा दें। इसके लिए पेंशन निराकरण प्रकोष्ठ भी खोला जा सकता है। उन्होंने मनरेगा के तहत श्रमिकों के भुगतान की जानकारी भी ली। कलेक्टर आबिदी ने सभी एसडीएम को वाहनों के प्रदूषण की जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने एसडीएम द्वारा वाहनों की जांच नहीं किए जाने पर नाराजगी जाहिर की। वाहनों की जांच कार्य में ढिलाई बरतने पर परिवहन अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त को प्लास्टिक के कैरी बैग पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सारंगढ़ सीएमओ के मुख्यालय में नहीं रहने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि 13 फरवरी को विशाल स्वास्थ्य शिविर के लिए समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा सभी एसडीएम विशेष सहयोग देंगे।