प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन में कोताही न बरतें-कलेक्टर

कोरबा , 10 जनवरी (आरएनएस)। कलेक्टर मो. कैसर अब्दुल हक ने आज यहां जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की समीक्षा की। उन्होंने विकासखंडवार इस योजना के तहत बनाये जा रहे आवास निर्माण की प्रगति के संबंध में जानकारी लेकर इस कार्य में और अधिक तेजी लाने के निर्देश जनपद पंचायत के सीईओ एवं आरईएस के सहायक अभियंता एवं उप अभियंता को दिए। गौरतलब है कि कोरबा जिले में 24 हजार 765 आवास निर्माण का लक्ष्य निर्धारित है। इनमें से आठ हजार 510 आवास पूर्ण हो चुके हैं। इसी तरह प्रगतिरत आवास की संख्या 16 हजार 255 है। शासन द्वारा प्रति आवास के लिए एक लाख 20 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की जाती है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »