February 14, 2021
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल असम प्रवास पर
रायपुर, 14 फरवरी (आरएनएस)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल असम दौरे पर हैं। सीएम भूपेश आज शिवसागर में राहुल गांधी की सभा में शामिल होंगे। इससे पहले ट्वीट करके उन्होंने ये जानकारी शेयर की थी। शनिवार को दौरे पर रवाना होने के पहले सीएम बघेल ने बयान दिया था कि असम के मतदाता परिवर्तन चाह रहे हैं। सीएम का दावा है कि कांग्रेस जीतेगी, कार्यकर्ता मेहनत कर रहे हैं। वहीं केंद्रीय वित्त मंत्री के बयान पर सीएम बघेल ने पलटवार भी किया था। उनके मुताबिक निर्मला सीतारमण सदन में गलत बयान दे रही हैं, जिम्मेदार पद में रहकर गलत बयान देना दुर्भाग्यपूर्ण है। मुख्यमंत्री ने आगे कहा है कि छत्तीसगढ़ के ऋण माफी में कोई दिक्कत नहीं है, हमने वादे अनुसार किसानों का ऋण माफ किया है, कांग्रेस जो कहती है वो करती है, जुमलेबाजी का कांग्रेस में कोई जगह नहीं है।