1 लाख के ईनामी स्थायी वारंटी नक्सली मिलिशिया प्लाटून कमांडर गिरफ्तार
सुकमा, 23 नवम्बर (आरएनएस)। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत 02 वाहिनी सीआरपीएफ, एसटीएफ एवं डीआरजी की संयुक्त पार्टी नक्सल अभियान में ग्राम गंधारपारा, रासापारा, इत्तागुड़ेम, मुलेर, कंगोड़ीपारा की ओर रवाना हुये थे अभियान के दौरान ग्राम मुलेर जंगल पहाड़ी के पास 01 लाख के ईनामी स्थायी वारंटी नक्सली मिलिशिया प्लाटून कमांडर माड़वी मंगा उर्फ गंगा पिता स्व. माड़वी देवा जाति मुरिया साकिन ग्राम मुलेर बल्केपारा, थाना फुलबगड़ी को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार नक्सली माड़वी मंगा उर्फ गंगा नक्सल संगठन में विगत 14-15 वर्षों से जुड़कर वर्तमान में मिलिशिया प्लाटून कमांडर के पद पर कार्यरत है, जो थाना फुलबगड़ी, गादीरास एवं केरलापाल क्षेत्रान्तर्गत हत्या, डकैती, पुलिस पार्टी पर फायरिंग, आईईडी विस्फोट सहित कई घटनाओं में शामिल रहा है जिस पर थाना फुलबगड़ी में 06, थाना गादीरास में 01 व थाना केरलापाल में 02 नामजद अपराध पंजीबद्ध है। थाना फुलबगड़ी के 02 अपराधों में उक्त आरोपी की गिरफ्तारी के लिए न्यायालय सुकमा द्वारा स्थायी गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। इसके अतिरिक्त पूछताछ में रोड काटना, आईईडी लगाना, स्पाईक्स लगाना, कैम्प पुलिस पार्टी की रेकी करना, बड़े नक्सली लीडरो के लिए सामान लाना ले जाना आदि गतिविधियों में संलिप्त होना बताया गया। नक्सली माड़वी मंगा उर्फ गंगा के निशानदेही पर 01 नग आईईडी, 02 नग जिलेटिन रॉड, 08 नग डेटोनेटर, 03 मीटर कोर्डेक्स वायर, 20 मीटर इलेक्ट्रिक वायर, 20 नग पेन्सिल सेल व नक्सली पर्चा बरामद किया गया है।
राकेश पांडे