February 27, 2019
पाक से तनाव के बीच 2700 करोड़ के रक्षा उपकरण खरीद को मंजूरी
नई दिल्ली ,27 फरवरी (आरएनएस)। बालाकोट हवाई हमले के बाद भारत और पाकिस्तान की सीमा पर बढ़े तनाव के बीच सरकार ने लगभग 2700 करोड़ रुपये के रक्षा उपकरण खरीदने की मंजूरी दी है।
रिपोर्ट के मुताबिक रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में बुधवार को रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) की बैठक में लगभग 2700 करोड़ रुपये के रक्षा उपकरण खरीद को मंजूरी दी गई है। भारतीय नौसेना के लिए तीन कैडेट प्रशिक्षण जहाजों की खरीद के लिए मंजूरी दी गई है। जिसका इस्तेमाल प्रशिक्षु महिला अधिकारियों समेते अधिकारी कैडेट को बुनियादी समुद्री प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए किया जाएगा। यह जहाज अस्पताल के कार्यों को पूरा करने में सक्षम होंगे। इन जहाजों के जरिए मानवीय सहायता और आपदा राहत प्रदान करने, खोज और बचाव (एसएआर) मिशन और गैर-लड़ाकू बचाव कार्यों को किया जा सकेगा।
००