एयर इंडिया के दो पायलट नहीं उड़ा सकेंगे विमान

नईदिल्ली ,30 नवंबर (आरएनएस)। डीजीसीए ने एयर इंडिया के दो पायलटों को जहाज नहीं उड़ा सकने का आदेश जारी किया है। आदेश के मुताबिक कहा गया है कि 28 नबवंर को एयर इंडिया की फ्लाई दिल्ली-स्वीडन जैसे ही लैंड हुई थी, तब पार्किंग करते समय जहाज के पंख एयरपोर्ट बिल्डिंग से टकरा गए थे. उस समय जहाज में 136 यात्री मौजूद थे.
एयर इंडिया का विमान 28 नवंबर को जब दिल्ली से स्वीडन की ओर उड़ान भरी थी. विमान ने जब एयरपोर्ट पर लैंड किया तब पार्किंग के दौरान विमान के पंख एयरपोर्ट की बिल्डिंग से टकरा गए थे. इस पर डीजीसीए ने इस लापरवाही के लिए विमान के पायलट को जिम्मेदार मानते हुए जांच के आदेश दिए हैं. दोनेां ही पायलट जांच होने तक विमान नहीं उड़ा सकेंगे. बताया जाता है कि जिस समय यह हादसा हुआ था उस वक्त विमान में 136 यात्री मौजूद थे.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »