अस्वीकार्य भाषा का प्रयोग कर गिरा रहे पद की गरिमा
नई दिल्ली ,25 नवंबर (आरएनएस)। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने पीएम मोदी पर उनके बयान को लेकर पलटवार किया है। सुरजेवाला ने कहा कि अपनी हार को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ अस्वीकार्य और गलत भाषा का उपयोग कर रहे हैं। सुरजेवाला ने कहा कि पीएम इस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर अपने पद और राजनीती की गरिमा को गिरा रहे हैं। बता दें कि पीएम मोदी ने शनिवार को कांग्रेस नेता राज बब्बर के बयान पर कड़ा पलटवार करते हुए कहा, उस पार्टी (कांग्रेस) के लोग मोदी की मां को गाली दे रहे हैं। मोदी की मां को बदनाम कर रहे हैं। जिस मां को राजनीति का जे नहीं मालूम, उसे राजनीति में घसीट के ला रहे हैं। कांग्रेस के लोगों, मोदी से मुकाबला करने की आपकी ताकत नहीं है। कुसंस्कार, अहंकार भरा पड़ा है। दरअसल, कुछ दिन पहले राज बब्बर ने कहा था, कि एम मोदी हमेशा रुपए के मूल्य में गिरावट की तुलना पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की उम्र से करते हैं। रुपए में ऐसी ही गिरावट जारी रही तो वो मोदी साहब की मां की उम्र के नजदीक पहुंच जाएगा।
००