हाथियों ने तोड़े विद्युत खंभे, दर्जनों गांवों में अंधेरा

कोरबा 23 फरवरी  (आरएनएस)। जिले के कोरबा व कटघोरा वनमंडल में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाथियों के विचरण से जान-माल का खतरा बना हुआ है। कटघोरा वनमंडल में हाथियों ने उत्पात मचाया है। खबरों के मुताबिक बड़ी संख्या में हाथी वन मंडल कटघोरा के जंगल में डेरा जमाए हुए हैं। गुरूवार की रात 12 बजे चोटिया क्षेत्र के ग्राम नवापारा में हाथियों ने भारी उत्पात मचाकर ग्रामीण शमशाद खान की बाड़ी में लगे केला, अमरूद व अन्य सब्जी के पौधों को तहस-नहस कर उजाड़ दिया। ग्रामीणों द्वारा हाथियों को भगाए जाने पर यह दल ग्राम परला पहुंच गया और वहां बिजली विभाग द्वारा विद्युत आपूर्ति के लिए लगाए गए दो खंभों को तोड़ दिया। इससे चोटिया समेत आसपास के दर्जनों गांवों में अंधेरा छा गया है। क्षेत्र के ग्रामीणों ने हाथियों के दहशत के बीच रात गुजारी। आज सुबह होने से पहले उत्पाती हाथी कोयलारगडरा के जंगल की ओर आगे बढ़ गए। हाथियों की मौजूदगी और उत्पात की सूचना पर वन अमला अलर्ट हो गया है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »