सिहावा विधानसभा क्षेत्र की जनता की मांग उनका विधायक बने केबिनेट मंत्री

रायपुर/नगरी, 20 दिसम्बर (आरएनएस)।  छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार के गठन के बाद अब सर्वप्रथम मंत्रीमंडल का विस्तार की प्रतीक्षा जोरों से की जा रही है। लोगों को ऐसा लग रहा कि मानो अतिशीघ्र मंत्रियों और उनके विभाग सामने आएंगे। लेकिन इस महत्वपूर्ण फैसले में देरी का वजह यह भी माना जा रहा कि प्रदेश के कई संभागों के महत्वपूर्ण विधानसभा क्षेत्र से बहुत अंतर से वरिष्ठ अनुभवी पूर्व मंत्री जीतकर कांग्रेस की सरकार को प्रचंड बहुमत से आगे लाए हैं। बहरहाल विभिन्न विभागों के मंत्रियों को बनाए जाने को लेकर पार्टी में बहुत से ऐसे प्रत्याशी है जिनका होड़ मचा हुआ है।

ऐसी बड़ी कवायद के दौर में प्रदेश के धमतरी जिले के तीन विधान सभा क्षेत्रों में एक मात्र विधानसभा क्षेत्र में भारी मतों से कांग्रेस पार्टी की एक मात्र महिला विधायक जीतकर आई है। वे शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी है क्षेत्र की जनता को उनसे बहुत सी आशाएं हैं। हम बात कर रहे हैं धमतरी जिले के सिहावा विधानसभा क्षेत्र से 45 हजार मतों से जीतकर आई महिला विधायक डॉ. लक्ष्मी धु्रव जो की दुर्ग शहर के प्रसिद्ध साइंस कालेज में विगत 29 वर्षों से प्रोफेसर के पद पर अपनी सेवाएं दे रही थी। गत आठ वर्षों से कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की कोशिश के बाद इस बार उन्हें सिहावा विधानसभा सीट से टिकट दिया गया और वे पार्टी का भरोसा पूरी तरह कायम कर प्रचंड मतों से जीत दर्ज की।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »