रायपुर, 06 अप्रैल (आरएनएस)। राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने भक्तमाता कर्मा जयंती पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। राज्यपाल सुश्री उइके ने अपने संदेश में कहा है कि भक्तमाता कर्मा छत्तीसगढ़ के साहू समाज, साहनी समाज तथा अन्य समाजों की आराध्य देवी है। वे अपनी उदात्त भक्ति से भगवान श्री कृष्ण के हृदय में समाहित हो गई। उनकी भक्ति भावना और ईश्वर के प्रति समर्पण सभी के लिए प्रेरणादायी है। राज्यपाल ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की है और भक्तमाता कर्मा से प्रार्थना की है कि देश और प्रदेश को कोरोना वायरस के संक्रमण से जल्द मुक्त करे और सभी को स्वस्थ रखे।
April 6, 2021