April 27, 2022
स्टेशन परिसर से सटे दुकानों में लगी आग,फायरब्रिगेड की टीम मौके पर
रायपुर, 27 अप्रैल (आरएनएस)। बुधवार दोपहर करीब 12 बजे रायपुर रेलवे स्टेशन के पास स्थित होटल सुधा के सामने भीषण आग लग गई। आग तेजी से फैलते हुए आस-पास की दुकानों को अपनी चपेट में लेती गई। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक आग पतंजलि सेंटर के अलावा 3-4 दुकानों में लगी है। वहीं आग की सूचना फायर ब्रिगेड तक भी पहुंची. जिसके बाद वहां आग बुझाने का काम तेजी से जारी है। वहीं आस-पास के दुकानदार आग से काफी डरे हुए है और अपने दुकान का सामान खाली करने में लगे हुए है. दुकानों के पास ही लाईन से दर्जनों होटले है और पीछे में लोगों के घर भी मौजूद है।