August 8, 2019
आरपी मंडल को पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की जिम्मेदारी
रायपुर, 08 अगस्त (आरएनएस)। राज्य सरकार ने अतिरिक्त मुख्य सचिव आरपी मंडल को पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की नई जिम्मेदारी दी है। श्री मंडल के पास पहले से ही ग्रामीण एवं पंचायत तथा वन विभाग का प्रभार है।
राज्य सरकार से मिली नई जिम्मेदारी को लेकर आरपी मंडल ने भी सक्रियता दिखाते हुए पदभार ग्रहण कर लिया है। वहीं दूसरी ओर पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड संभाल चुकी संगीता पी. के पास वर्तमान में आवास पर्यावरण विभाग के सचिव की जिम्मेदारी है। अब तक इस विभाग के सचिव के पास ही ही पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड का प्रभार रहता था, लेकिन राज्य सरकार ने श्री मंडल को अब इसकी जिम्मेदारी सौंप दी है।