May 21, 2018
वाहनों में आगजनी व मुंशी की हत्या में शामिल नक्सली हुआ गिरफ्तार
बीजापुर, 21 मई (आरएनएस)। जिले के मोदकपाल थाना क्षेत्र के चिन्नाक्वाली में 16 मई को पल निर्माण कार्य मे लगे वाहनों में आगजनी और मुंशी बटोही पाल की हत्या में शामिल नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है, इस घटना के बाद से सड़क, पुल का काम करा रहे ठेकेदार व मजदूर में काफी दहशत व्याप्त हो गया था ।पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार चिन्नाकवाली में शिव शक्ति इंजीनियरिंग वक्र्स द्वारा पुल निर्माण का कार्य कराया जा रहा था, इस काम से नाराज नक्सलियों ने 16 मई को निर्माण स्थल पर पहुंच कर निर्माण कार्य मे लगे चार वाहनों को आग के हवाले करने के बाद काम की देख रेख कर रहे मुंशी बटोही पाल की निर्ममता पूर्वक हत्या कर दिया गया था ।