January 21, 2018
योग आयोग करेगा निरोग, हर ग्राम पंचायत में होगी योग-वाटिका
कोरबा, 07 जनवरी (आरएनएस)। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व-विद्यालय के विश्व सद्भावना भवन कोरबा के सभागार में आयोजित ब्रह्माकुमारी मंजु सदस्या छत्तीसगढ़ योग आयोग के सानिध्य में कोरबा क्षेत्र के योग प्रशिक्षित संवाहकों की एक कार्यशाला आयोजित की गई। ब्रह्माकुमारी मंजु बहन का सम्मान षाल वरिश्ठ योग प्रशिक्षक रामेश्वर प्रसाद पाण्डेय एवं समूह द्वारा गुलदस्ता देकर किया गया।