July 26, 2018
राष्ट्रपति ने लोकार्पण के बाद किया बस्तर मेडिकल कॉलेज के नये अस्पताल भवन का अवलोकन
रायपुर, 26 जुलाई(आरएनएस) ।राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज जगदलपुर के निकट बिमरापाल गांव में स्थित स्वर्गीय बलिराम कश्यप मेडिकल कॉलेज के अस्पताल भवन के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान अस्पताल भवन का अवलोकन किया। श्री कोविंद भवन के भू-तल में स्थित सर्जरी विभाग की ओपीडी और ऑपरेशन थिएटर में भी गए और वहां उपलब्ध सुविधाएं देखी। उन्होंने मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों से मुलाकात की और उनकी पढ़ाई के बारे में जानकारी ली। राष्ट्रपति श्री कोविंद की धर्मपत्नी श्रीमती सविता कोविंद, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, स्वास्थ्य मंत्री श्री अजय चंद्राकर और स्वास्थ्य विभाग की सचिव श्रीमती निहारिका बारिक सिंह भी इस अवसर पर उपस्थित थे।