कोरोना संक्रमण का खतरा टला नहीं, 24 हुए स्वस्थ 274 मिले नये संक्रमित
रायपुर, 16 फरवरी (आरएनएस)। कोरोना वैक्सीनेशन का काम तीसरे खेप का भी चालू हो चुका है। फ्रंट लाइन के मेडिकल हेल्थ वर्कर्स को टीकाकरण अभियान के जरिए टीके लगाए जा रहे हैं। वहीं पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमण से लडऩे के लिए नई वैक्सीनेशन के इजाद होने के बाद भी कोरोना रफ्तार धीमी जरूर हुई है लेकिन प्रदेश में अभी भी कोरोना संक्रमण के मामले रोज नये मिल रहे हैं साथ ही कोरोना से मृत्यु भी उपचार के दौरान जारी है।
सोमवार रात 8 बजे की स्थिति में नोडल अधिकारी डॉ. सुभाष पांडेय द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार 24 संक्रमित स्वस्थ हुए है वहीं 274 नये संक्रमित मिले हैं अब तक 3 लाख 9 हजार 373 मरीज कोरोना संक्रमित हो चुके हैं वहीं 1 लाख 1 हजार 742 मरीज आइशोलेशन से डिस्चार्ज हो चुके हैं। 24 घंटे में 338 मरीज रायपुर में स्वस्थ हुए है वहीं प्रदेश स्तर पर 362 मरीजों के स्वस्थ होने की जानकारी जारी बुलेटिन में दी गई है। होम आइशोलेशन से अब तक 200815 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। कुल 302557 मरीज प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर सामान्य दिनचर्या के जरिए अपने जीवन व्यतीत कर रहे हैं। 3039 मरीज सक्रिय हैं जबकि पांच मरीज उपचार के दौरान को मार्बिटी के तहत मृत्यु को प्राप्त हुए है। प्रदेश में गत 24 घंटे में 21 हजार 410 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है।