January 7, 2018
निराश्रित पेंशनर के खातों में जमा हुआ पेंशन राशि
दुर्ग महापौर श्रीमती चंद्रिका चंद्राकर एवं आयुक्त एसके सुन्दरानी के निर्देश पर निगम द्वारा निगम क्षेत्र के लगभग 15000 निराश्रित पेंशनरों की पेंशन राशि कुल 37,34, 950 रुपये उनके खातों में जमा कराया गया। महापौर एवं आयुक्त ने बताया कि निगम में लगभग 15000 निराश्रित पेंशनर है जिनका दिसम्बर माह की पेंशन राशि कुल 37,34, 950 रुपये उनके खातों में जमा करा दिया गया। जिन निराश्रित पेंशनरों को रुपे कार्ड जारी हुआ हैं वे किसी भी एटीएम में जाकर अपना पेंशन निकाल सकते हैं तथा जिन्हें रुपे कार्ड जारी नहीं हुआ है वे अपने व्यक्तिगत खाते से पेंशन राशि प्राप्त कर सकते हैं।