December 30, 2018
उत्कृष्ट कार्य के लिए मितानिनों का सम्मान
कोरबा 30 दिसम्बर (आरएनएस)। नगर के मितानिनों के उत्कृष्ट कार्य को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक देवांगन द्वारा सभी मितानिनों को साड़ी व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। नगर पंचायत छुरीकला में मितानिनों की टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण से लेकर बच्चों के टीकाकरण सहित नगर के कई कार्यों में हमेशा सहरानीय योगदान रहा। इनके उत्कृष्ट कार्य के लिये नगर अध्यक्ष अशोक देवांगन ने दो दर्जन मितानिनों का नगर पंचायत सभा भवन में सम्मान कार्यक्रम रखा। मुख्य नगर पालिका अधिकारी सागर राज, सब इंजिनियर अजंली साहू, पार्षद होरी लाल चेलकर, अरूण कुमार देवांगन, कौशिक देवांगन, पंचायत कर्मचारी अवधेश देवांगन, दीना देवांगन की उपस्थिति में सभी मितिनिनों को साड़ी व श्रीफल दे कर सम्मानित किया गया। इस दौरान पंचायत अमला के अलावा काफी संख्या में नगर की महिलाएं उपस्थित रहीं।