प्रधानमंत्री ने उज्जवला योजना से लाभांवित रायपुर जिले की तीन महिलाओं से विडियो काफ्रेंसिंग के जरिए की बातचीत
रायपुर, 28 मई (आरएनएस)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विडियो कांफ्रेसिंग के जरिए सोमवार को उज्जवला योजना से लाभांवित छत्तीसगढ़ की राजधानी जिले की तीन महिला हितग्राहियों से बातचीत की। प्रधानमंत्री से बातचीत करने बाद करने के बाद भी महिलाओं को विश्वास नहीं हो रहा था कि प्रधानमंत्री ने उनसे बातचीत की।
मीना निर्मलकर निवासी सारागांव, उर्मिला सिन्हा निवासी मांढर एवं विमला टंडन निवासी नेवडी को आज विडियो कांफ्रेसिंग के जरिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से फोन पर बातचीत करने का मौका मिला। तीनों ने करीब 6 मिनट तक प्रधानमंत्री से बातचीत की। इन तीनों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्जवला योजना का फीडबैक लिया। इन तीनों महिलाओ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना उज्जवला योजना का लाभ मिला हुआ है। नरेंद्र मोदी ने तीनों महिलाओ से उज्जवला योजना का लाभ मिलने के बाद उनके जीवन में आये परिवर्तन के बारे में जानकारी ली। श्री मोदी ने मीना से पूछा कि उज्जवला गैस कनेक्शन मिलने के बाद क्या कुछ बदलाव आया है। जवाब में उन्होंने खुशी जताते हुए कहा कि अब उसे बहुत सहूलियत मिल गयी है, धूप में उसे लकड़ी लेने बाहर नहीं जाना पड़ता तथा धूंए से भी राहत मिल गयी है।