मुख्य सचिव अजय सिंह ने लिया राज्योत्सव की तैयारियों का जायजा

रायपुर, 30 अक्टूबर (आरएनएस)। मुख्य सचिव  अजय सिंह ने आज शाम  यहां ग्राम तूता स्थित डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी उद्योग एवं व्यापार परिसर में राज्योत्सव 2018 की तैयारियों का जायजा लिया। आयोजन की तैयारियां लगभग पूर्णता की ओर हैं। छत्तीसगढ़ प्रदेश स्थापना दिवस की 18वीं वर्षगाठ पर राज्योत्सव एक नवम्बर से तीन नवम्बर तक आयोजित किया जाएगा।

अजय सिंह ने सम्पूर्ण परिसर के अवलोकन के बाद आयोजन स्थल पर सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली और तीन दिवसीय सुव्यवस्थित आयोजन के लिए विभागवार सौंपी गई जिम्मेदारियों की समीक्षा की। मुख्य सचिव के स्थिल निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य सचिव श्री आर.पी. मंडल सहित सभी संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। श्री अजय सिंह ने आयोजन स्थल पर आम जनता की सुविधा के लिए यातायात और पार्किंग व्यवस्था, बिजली व्यवस्था, मुख्य मंच और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के मंच निर्माण, शिल्पग्राम निर्माण, सुरक्षा व्यवस्था, दर्शकों की बैठक व्यवस्था, आयोजन के दौरान जनता के लिए स्वच्छ पेयजल, प्राथमिक उपचार और अग्निशमन व्यवस्था के बारे में भी अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। मुख्य सचिव श्री अध्यक्षता में तैयारियों के लिए आयोजित बैठक में बताया गया कि राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल एक नवम्बर को शाम सात बजे तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ राज्योत्सव का शुभारंभ करेंगी। समापन समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ लोक आयोग के प्रमुख लोक आयुक्त न्यायमूर्ति श्री टी.पी. शर्मा होंगे। समापन समारोह में तीन नवम्बर को शाम 7.30 बजे आयोजित किया जाएगा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »