नगदी और जेवरात लेकर रफूचक्कर हुई विवाहिता
कोरबा , 11 जनवरी (आरएनएस)। 3 साल पहले शादी के बंधन में बंधी एक युवती ने पति को लंबी चपत लगाई है। सुखी दाम्पत्य जीवन के लिए आशीर्वाद लेने मंदिर में दर्शन करने के बाद घर पहुंची पत्नी दूसरे दिन नगदी और जेवर लेकर रफूचक्कर हो गई। अब पति ने गुमशुदगी की सूचना दर्ज कराई।
जानकारी के अनुसार बिहार निवासी युवक राजकुमार ने बिहार की युवती से विवाह किया। 3 साल पहले ये दोनों रामपुर पुलिस चौकी अंतर्गत कांशी नगर बस्ती में अपने रिश्तेदार के घर रहने पहुंचे। राजकुमार का पत्नी राजमति के साथ आये दिन किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता रहता था। हालंाकि इन दोनो के बीच घर से बाहर हालात सामान्य बने रहते थे। मंगलवार को दम्पत्ति ने मंदिर जाकर दर्शन किया और सुखी जीवन के लिए नारियल भी फोड़ा। मंदिर में दर्शन की सेल्फी भी इन्होंने अपने बच्चे के साथ ली। बुधवार को राजमति काफी लंबे समय तक घर से बाहर रही। राजकुमार ने यह सोचकर कि पत्नी आसपास किसी के घर बैठने या बाजार में खरीददारी करने गई होगी, उसका इंतजार किया लेकिन कई घंटे बीत जाने के बाद घर नहीं पहुंची और मोबाईल भी बंद बताने लगा। 24 घंटे बाद राजकुमार ने पुलिस चौकी पहुंचकर गुमशुदगी की सूचना दर्ज कराई।