साथियों की मौत से बौखलाए नक्सलियों ने 5 ट्रकें फ ूंक डाली
दंतेवाड़ा, 10 अगस्त (जगदलपुर) । छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में मुठभेड़ में साथियों की मौत से बौखलाए नक्सली पिछले दो दिनों से हिंसक तांडव फैला रहे हैं। बीती रात नक्सलियों ने दंतेवाड़ा जिले के बचेली-बैलाडीला ट्रक ओनर्स एसोसिएशन ऑफिस के नजदीक खड़ी 5 ट्रकों को आग के हवाले कर दिया। सिलसिलेवार हिंसक वारदातों से इलाके में दहशत व्याप्त हो गयी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बीती देर रात करीब 2 बजे घटना स्थल पर 15-20 हथियार बंद नक्सलियों ने धावा बोल दिया औऱ ट्रक चालकों से मारपीट करते हुए उनके मोबाइल भी छीन लिए। तत्पश्चात एक-एक कर 5 ट्रकों का डीजल टेंक फोडकऱ उनमें आग लगा दी। आगजनी में पांचों ट्रकें पूरी तरह जलकर खाक हो गयी हैं।
नक्सलियों ने आगजनी के बाद जगह-जगह पर्चे भी फेंके हैं, जिसमें 19 जुलाई को हुयी मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों को लाल-लाल जोहार बताया है। भैरमगढ़ एरिया कमेटी की सचिव सुमित्रा द्वारा जारी इन परचों में कुछ नक्सलियों के नाम लिखे गए हैं, जिनमें जैनी, चन्दरु, सुगना, शांति, भीमे, मासे, बुधरी का नाम लिखा हुआ है।