May 28, 2018
तेंदूपत्ता फ ड़ में नक्सलियों ने लगाई आग
राजनांदगांव, 28 मई(आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के सरहदी इलाकों के कई गांव मे एक बार फिर नक्सलियों ने उत्पात मचाया है। माओवादियों ने इलाके के कई तेंदुपत्ता फड़ को आग के हवाले कर दिया है। जिसके बाद इस आगजनी की घटना मे लाखो का तेंदूपत्ता जलकर खाक हो गया हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिले के मदनवाडा थाना क्षेत्र के 6 अलग अलग गांव मे लगे तेंदूपत्ता फड को नक्सलियों ने अपना निशाना बनाया और फड मे आग लगा दी है। मदनवाड़ा थाना क्षेत्र मे हुई इस घटना को नक्सलियों के किस संगठन ने अंजाम दिया है.. फिलहाल पुलिस इस, बात का पता लगाने मे जुट गई है।