May 15, 2018
नक्सलियों ने ग्रामीण की हत्या कर तेमेलवाड़ा में फेंका शव
सुकमा, 15 मई (आरएनएस)। जिले को दोरनापाल में पुलिस मुखबिर होने के शक में एक बार फिर नक्सलियों ने ग्रामीण की हत्या कर दी। ग्रामीण की हत्या कर चिंतागुफा के तेमेलवाड़ा गांव में शव फेंक दिया। वहीं एक अन्य युवक की बेदम पिटाई की है। जानकारी के मुताबिक पुलिस से मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने 3 दिन पहले दो युवकों का अपहरण किया था। इसमें से एक युवक की उन्होंने बेदम पिटाई की तो दूसरे की हत्या कर उसका शव चिंतागुफा के तेमेलवाड़ा गांव में फेंक दिया। नक्सलियों की इस हरकत में गांव और आसपास के ग्रामीण दहशत में हैं।