यात्रियों से भरी जीप पलटी,एक महिला की मौत, 12 लोग घायल
जगदलपुर02 अक्टूबर (आरएनएस)। नशे में धुत ड्राइवर की लापरवाही की वजह एक महिला की हादसे में मौत हो गई है। गनीमत रही कि गाड़ी में सवार 13 लोगों को बचा लिया गया है, वरना और कई लोगों की जान जा सकती थी। देर शाम यात्रियों से भरी जीप केशलूर से कुकानार जा रही थी। नशे में धुत ड्राइवर तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहा था। कई बार यात्रियों ने ड्राइवर को गाड़ी की रफ्तार कम करने को कहा लेकिन ड्राइवर नहीं माना और कांगेर वैली के सामने गाड़ी तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर पलट गई।
हादसे में एक महिला की जहां मौत हो गई है वहीं कई यात्रियों को हाथ व पैर में गंभीर चोटें आई। इस दौरान वाहन पलटने से डीजल भी गाड़ी से बहता रहा. लेकिन सही समय पर राहगीरों की मदद से वाहन को सीधा कर लिया गया।
हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुचीं दरभा पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लेते हुए घायलो को अस्पताल पहुंचाया जहां घायलो का इलाज जारी है।