छत्तीसगढ़ को मिला वयोश्रेष्ठ सम्मान-2018 : उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू के हाथों सम्मानित हुआ छत्तीसगढ़
रायपुर, 01 अक्टूबर (आरएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर आज नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने छत्तीसगढ़ सरकार के समाज कल्याण विभाग को ‘वयोश्रेष्ठ सम्मान-2018’ प्रदान कर सम्मानित किया। नायडू ने इस पुरस्कार के लिए छत्तीसगढ़ सरकार, समाज कल्याण विभाग और राज्य की जनता को बधाई दी।
समारोह में उपराष्ट्रपति के हाथों प्रदेश की समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रमशीला साहू ने छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से यह सम्मान ग्रहण किया। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ को राज्य के बुजुर्गों (वरिष्ठ नागरिकों) के लिए विभिन्न प्रकार की कल्याण योजनाओं के सर्वश्रेष्ठ क्रियान्वयन के लिए केन्द्र सरकार की ओर से यह पुरस्कार दिया गया। समारोह मेें केन्द्रीय समाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत, राज्य मंत्री कृष्णपाल तथा रामदास आठवले और छत्तीसगढ़ सरकार के समाज कल्याण विभाग के विशेष सचिव आर. प्रसन्ना उपस्थित थे। समाज कल्याण मंत्री श्रीमती रमशीला साहू ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के बुजुर्गों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए और उन्हें केन्द्र तथा राज्य की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए लगातार हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं। श्रीमती साहू ने इस सिलसिले में मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना और पुलिस मुख्यालय में बुजुर्गों की मदद के लिए संचालित सीनियर सिटीजन सेल के टोल फ्री नम्बर 1800-180-1253 और हेल्प लाइन नम्बर 0771-2511253 का भी उल्लेख किया।