November 3, 2018
छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति की देश-विदेश में अमिट छाप : न्यायमूर्ति शर्मा
रायपुर, 03 नवंबर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ को विकास के शिखर तक ले जाने के संकल्प के साथ आज यहां छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2018 का समापन हो गया। राज्य शासन द्वारा यहां अटल नगर के पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी उद्योग एवं व्यापार परिसर में एक नवम्बर से राज्योत्सव 2018 का आयोजन किया गया था। छत्तीसगढ़ लोक आयोग के प्रमुख लोकायुक्त न्यायमूर्ति श्री टी.पी. शर्मा ने समापन समारोह को मुख्य अतिथि की आसंदी से सम्बोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर है। राज्य का निर्माण यहां के समग्र विकास और प्राकृतिक संसाधनों के संपूर्ण उपयोग एवं उपभोग के लिए हुआ था। राज्य उसी दिशा में तेजी से प्रगति कर रहा है। अठारह वर्ष की कम अवधि में ही छत्तीसगढ़ की देश-विदेश में एक अलग छवि स्थापित हुई है।