मुख्यमंत्री ने की बड़ेकनेरा में सामुदायिक भवन और छात्रावास निर्माण की घोषणा
रायपुर, 31 मई (आरएनएस)। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कोण्डागांव जिले के ग्राम बड़ेकनेरा आयोजित चौपाल कार्यक्रम में 25 लाख रुपये लागत के सामुदायिक भवन निर्माण तथा ग्राम खालेमुरवेण्ड में 20 सीटर छात्रावास निर्माण की घोषणा की। उन्होंने ग्राम बड़ेकनेरा समीपस्थ बहने वाले नाले के तट पर किए जा रहे ‘नरवा’ कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण कार्य को देखा एवं उन्होंने नीम का पौधा भी लगाया। चौपाल कार्यक्रम में उन्होंने महिला स्व-सहायता समूह एवं शिल्पकारों द्वारा बनाये जा रहे विभिन्न प्रकार के उत्पाद जैसे चुडिय़ा, एलईडी बल्ब, अगरबत्ती, तिखुर निर्माण, तार फैंसिंग निर्माण, हस्तशिल्प स्टॉलो का अवलोकन कर इसे सराहनीय प्रयास बताया। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों को राज्य शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत ग्राम रांधना निवासी कृषक श्री राजमन को ट्रेक्टर, छह अन्य किसानों को पम्प, तीन दिव्यांगो को बैटरी चलित सायकल, 17 किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण किया। मुख्यमंत्री ने नक्सली हिंसा से पीडि़त परिवारों से भेट कर इन परिवारों को पांच-पांच लाख चेक, शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव, गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, आबकारी और उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा, बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष संतराम नेताम, क्षेत्रीय विधायक सहित अनेक जनप्रतिनिधि और आसपास के गावों से आए बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।