February 13, 2018
अगुस्ता वेस्टलैंड हेलीकाप्टर खरीदी मामले में छग सरकार को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत
रायपुर, 13 फरवरी (आरएनएस)। अगुस्टा वेस्टलैंड हेलीकाप्टर खरीदी में गड़बड़ी मामले में सुप्रीम कोर्ट सेे छत्तीसगढ़ सरकार को बड़ी राहत मिली है। इस मामले में एसआईटी जांच की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है।
विदित हो कि जस्टिस एके गोयल और जस्टिस यू ललित की पीठ में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा अगुस्ता वेस्टलैंड खरीद में गड़बड़ी के मामले को लेकर दायर याचिकाओं पर सुनवाई चल रही थी। स्वराज अभियान के नेता योगेश यादव, नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने अगुस्ता वेस्टलैंड हेलीकाप्टर खरीदी मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। जिसमें एसआईटी जांच की मांग की गई थी। इस मांग को सुप्रीम कोर्ट ने आज खारिज कर दी है।