March 19, 2018
सड़क निर्माण में लगे वाहनों में आगजनी के बाद ठेकेदार की नक्सलियों ने की निर्मम हत्या
बीजापुर, 19 मार्च (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के बीजापुर जिले के तुमनार से कोयाइटपाल के बीच पीएमजीएसवाय के तहत सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था जिससे नक्सली नाराज थे । बीती रात लगभग 12 बजे के आस पास अचानक ठेकेदार के तुमनार स्थित केम्प में नक्सली पहुंच कर निर्माण कार्य मे लगे चार वाहनों को आग के हवाले करते हुए ठेकेदार विशाल कुमार को अगवा कर लिया । ठेकेदार से पूछ ताछ के बाद नक्सलियों ने तेज धार धार हथियार से ठेकेदार की निर्ममता पूर्वक हत्या कर शव को सड़क पर फेंक दिया ।