फार्म हाउस के मकान में चोरी, मामला दर्ज
रायपुर, 21 अगस्त (आरएनएस)। फार्म हाउस के मकान से फ्रीज, वीडियो कैमरा, फोटोग्राफी कैमरा, ड्रील मशीन सहित नगदी रुपये चोरी किए जाने की रिपोर्ट मुजगहन थाने में दर्ज की गई। मिली जानकारी के अनुसार टाटीबंध निवासी मेल्वीन अलोसीया 48 वर्ष पिता स्व. अंथोनी एलोसिया ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि 17 अगस्त से 20 अगस्त के बीच प्रार्थी का मुजगहन डोमा रोड मे 2.5 एकड का प्लाट है जिसमे फार्म हाउस/घर भी बना है प्लाट बसंत को धान उगाने के लिये दे रखा है हर हफ्ते अपने फ ार्म हाउस को देखने जाते रहता है दिनांक 17-08-2019 के शाम को अपने फ ार्म हाउस देखने गया था फि र दिनांक 20-08-2019 के शाम 06.00 बजे मुजगहन डोमा रोड स्थित अपने फ ार्म हाउस देखने आया तो फ ार्म हाउस खोल कर अंदर गया तो घर के किचन मे रखे फ्र ीज, गैस चुल्हा एवं कमरा मे रखे तीन कैमरा फ ोटो ग्राफ ी वाला, 1 विडयो ग्राफ ी कैमरा जेवीसी कंपनी का, एक दुरबीन , 1 ड्रील मशीन , 1 मशीन लकडी काटने वाला , 1 मशीन लकडी घिसने वाला, 1 रूपये की नोट 1000, पुराने इस्तेमाली कुल कीमती लगभग 79000 रूपये को कोई अज्ञात चोर छत के दरवाजो का कुंदा तोडकर अंदर घुसकर उक्त समान को चोरी कर ले गया है। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया हैं।