राज्य में केरोसन का कोटा बढ़ाने सीएम ने फिर लिखा पीएम मोदी को पत्र
रायपुर, 29 जून (आरएनएस)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर केरोसिन का आवंटन बढ़ाए जाने की मांग की है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भेजे पत्र में सीएम श्री बघेल ने लिखा है-छत्तीसगढ़ रनाज्य में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के क्रियान्वयन के उपरंात पीडीएस केरोसिन आवंटन में कटौती के साथ-साथ एलपीजी सिलेण्डर की अधिक कदर तथा प्रदेश में एलपीजी के द्वारा प्रदाय सुविधा सीमित होने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में वार्षिक रिफिलिंग की दर नगण्य होने की जाानकारी के साथ-साथ राज्य के वार्षिक केरोसिन आवंटन को 111 लाख किलोलीटर से बढ़ाकर 1.58 किलोलीटर का अनुरोध पूर्व में किया गया था। वर्तमान में भारत सरकार द्वारा जारी आवंटन में प्रदेश के केरोसिन कोटा में 10.884 किली की कमी की गई है। प्रदेश के 147 विकासखंडों के 85 अर्थात 58 प्रतिशत अनुसूचित विकासखंड हैं। इन क्षेत्रों में रहने वाले परिवारों की आर्थिक स्थिति प्रतिमाह गैस सिलेंडर की रिफलिंग कराने हेतु एकमुश्त राशि जमा कराने की नहीं है। वहीं जिन परिवारों को उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर प्रदाय किया गया है, इनमें से अधिकांश परिवारों द्वारा आर्थिक स्थिति ठीक न होने पर महंगे दर पर गैस रिफलिंग नहीं कराया जा रहा है। छत्तीसगढ़ राज्य जनजाति बाहुल एवं पिछड़ा वर्ग राज्य है। राज्य के अधिकांश परिवार आज भी केरोसिन को ईंधन के रूप में उपयोग करते हैं, ऐसे में केरोसिन का आबंटन बढ़ाए जाने की नितांत आवश्यकता है। सीएम ने पत्र में मांग किया है कि राज्य में एलपीजी का कव्हरेज राष्ट्रीय औसत तथा अन्य राज्यों की तुलना में कम है, वहां राज्य सरकार के प्रस्ताव अनुसार केेरोसिन का आवंटन निर्धारित किया जाए। वहीं 1.58 किलोलीटर का जो आवंटन पूर्व में प्रदाय किया जाता था उसे पुन: यथावत किया जाए।