कमलविहार योजना के प्रभावित लोगों ने सीईओ से मुलाकात की
रायपुर, 05 जनवरी (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांंग्रेस कमेटी के संयुक्त सचिव शेख शकील ने कमल विहार योजना के अंतर्गत सैकड़ों प्रभावित भूमि स्वामियों की जमीनों के अधिग्रहण करने के बाद उन्हें विकसित जमीन देने में 11 साल बीत जाने के उपरांत समस्याओं का निराकरण पिछली भाजपा सरकार द्वारा नहीं किये जाने का उल्लेख करते हुए कांग्रेस सरकार के आने पर सैकड़ों प्रभावितों की समस्याओं के निराकरण की उम्मीद के संबंध में रायपुर विकास प्राधिकरण मुख्यकार्यपालन अधिकारी एनके शुक्ला को ज्ञापन देने की जानकारी विज्ञप्ति जारी कर देते हुए बताया कि प्रभावितों को उम्मीद है कि अब उनकी समस्याओं का निराकरण होगा। ज्ञापन सौंपने के दौरान अतिरिक्त मुख्यकार्यपालन अधिकारी दीवान एवं मुख्यअभियंता जेआर भाटिया उपस्थित थे। मुख्यकार्यपालन अधिकारी ने प्रभावितों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनकर ज्ञापन लेते हुए समस्याओं का निराकरण तत्काल करने का आश्वासन दिया है।
ज्ञातव्य है कि योजना से प्रभावित भूमिस्वामियों का पहला अनुबंध होने के बाद दूसरा अनुबंध नहीं किया जा रहा था। तकनीकि त्रूटियों का हवाला देकर पार्ट 2 भूमिस्वामियों का दूसरा अनुबंध शीघ्र पूरा करने की मांग प्रभावितों ने सीईओ से की है। प्रभावितों के अनुसार योजना क्षेत्र में बन रहे नये मकानों को हर घर को बिजली-पानी की सुविधा तत्काल उपलब्ध कराई जाये। मकानों पर कब्जा तुरंत दिया जाए। जिन सेक्टरों में मकानों की निर्माणाधीन स्थिति धीमी है उसे तेजकर विकास कार्य जल्दी पूरे कराये जाए। प्रतिनिधि मंडल में राजकुमार राजपाल, बेगेनद्र सोनबेर, सेवाराम पाल, नरेश दुबे, विजय चंद्राकर, अशोक कुमार, विकेधनगर, सुबीर भट्टाचार्य, रंजीत सिन्हा, बिन्द्रा, विजयशंकर पाण्डेय, सतीष शर्मा एवं दिनेश नामदेव शामिल थे।