विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत स्तनपान के महत्व के बारे में दी गई जानकारी
महासमुंद, 08 अगस्त (आरएनएस)। ”विश्व स्तनपान सप्ताह” के अंतर्गत नगर पंचायत तुमगांव में कार्यक्रम आयोजित कर गर्भवती, शिशुवती महिलाओं, किशोरी बालिका स्तनपान के महत्व के बारे में बताया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में नगर पंचायत तुमगांव की अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा ने स्तनपान से कुपोषण को दूर करने तथा परिवार के लोगों को इस पर सहयोग देने की अपील की गई। परियोजना अधिकारी श्रीमती ज्योति चतुर द्वारा स्तनपान सप्ताह कब और क्यों मनाया जाता है तथा स्तनपान सप्ताह मनाने की इतनी आवश्यक्ता क्यों हुई, पर विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि कैसे स्तनपान कराया जाए तथा प्रसव पश्चात तुरन्त स्तनपान तथा 6 माह तक सतत् स्तनपान कराए जाने की जानकारी दी गई व महत्व बताया। पार्षद श्रीमती बिंदु यादव द्वारा ग्रामीण महिलाओं में होने वाली भ्रांति और सतत् स्तनपान के विषय में बताया गया।