नक्सली बंद के मद्देनजर सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था

सुकमा 11 अगस्त (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में बीते दिनों 6 अगस्त को सुकमा जिले के नुलकातोंग में हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में 15 नक्सलियों के मारे जाने से माओवादी बौखलाए हुए हैं। गुस्साए नक्सलियों ने नुलकातोंग मुठभेड़ के विरोध में 13 अगस्त को बन्द का आह्वान किया है। नक्सलियों की दक्षिण बस्तर डिविजनल कमेटी ने पर्चा जारी करते हुए यह ऐलान किया है। साथ ही उन्होंने मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों को ग्रामीण बताते हुए उनके नामों की सूची जारी की है। इसको लेकर इलाके की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंध कर दी गई है।
गौरतलब हो कि पिछले दिनों सुकमा के नुलकातोंग में पुलिस और नक्सलियों को बीच मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में पुलिस जवानों ने 15 नक्सलियों को ढेर किया था। साथ ही एक महिला और पुरुष नक्सली को जिंदा पकडऩे में कामयाब हुए थे। पुलिस के इस एनकाउंटर से केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी जवानों को इसके लिए शुभकामनाएं दी थी। इसके बाद से ही इस एनकाउंटर को लेकर सियासत शुरू हो गई थी। आम आदमी पार्टी ने भी मुठभेड़ में ग्रामीणों को मारे जाने का दावा किया है और इसके लिए 5 सदस्यीय जांच दल भी बनाई है। जिसकी जांच में कमेटी लगी हुई है। वहीं नक्सलियों ने आज पर्चा जारी कर 13 अगस्त को सुकमा में बंद का ऐलान किया है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »