बेमौसम बारिश तेंदूपत्ता खरीदी बंद हुई
जगदलपुर, 03 मई (आरएनएस)। बस्तर वनमंडल में 02 दिन पहले ही शुरु हुई तेंदूपत्ता खरीदी पर बेमौसम बारिश ने पानी फेर दिया और खरीदी बंद करनी पड़ गई। पिछले वर्ष भी संग्रहाकों को ऐसे ही हालातों का सामना करना पड़ा था। बेमौसम बारिश के कारण तेन्दूपत्ता खरीदी प्रभावित हुई थी। खरीदी फिर से शुरू होने का तेन्दूपत्ता संग्राहकों को इंतजार रहेगा।
उल्लेखनीय है कि ग्रामीण तेंदूपत्ता संग्रहण कर अच्छी आय अर्जित करते हैं। राज्य की सरकार तेंदूपत्ता का पारिश्रमिक प्रति मानक बोरा 2500 से 4000 रूपये कर दिया है। पारिश्रमिक बढऩे से संग्राहकों में उत्साह के साथ संग्रहण कार्य में जुटे थे। बस्तर वन मंडल के 15 लाट में सिर्फ 02 लाट तेंदूपत्ता की बिक्री हुई है। अब 13 लाट पर विभागीय स्तर पर खरीदी की जा रही है, लेकिन मौसम खराब होने के कारण खरीदी बंद कर दी गई है।
वन मंडलाधिकारी सुषमा नेताम ने कहा कि बस्तर वन मंडल के सभी लाट में तेंदूपत्ता की खरीदी शुरू हुई थी। बेमौसम बारिश के कारण खरीदी बंद की गई है। मौसम खुलने पर फिर से खरीदी शुरू की जाएगी।