September 26, 2019
सड़क हादसे में एक की मौत, दो घायल
कोंडागांव, 26 सितंबर (आरएनएस)। राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर दुधगांव के पास एक सड़क दुर्घटना में एक की मौत हो गई तो वहीं दो घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक वाहन क्रमांक सीजी 07 एमबी 3151 के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए बाइक सवार मनेस नेताम निवासी बनियागांव को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार सवार युवक व युवती को बड़ी मशक्कत के बाद कार से निकाला गया।