February 10, 2019
यात्री बस और ट्रक में टक्कर,मासूम की मौत,15 यात्री घायल
जशपुर, 10 फरवरी (आरएनएस)। जिले के बागबहार से जहां एक यात्री बस ने खड़ी ट्रक को ठोकर मार दिया। इस दुर्घटना में जहां एक 5 साल के बच्चे की मौत हो गयी है वहीं बस में बैठे करीब आधा दर्जन यात्री घायल हो गए हैं।घटना बागबहार के मयूरनाचा में घटित हुई है।बताया जा रहा है यात्री बस रायपुर से जशपुर आ रही थी इसी दौरान अहले सुबह करीब साढ़े 3 बजे म्यूरनाचा के पास एक ट्रक खड़ी थी और बस ने खड़ी ट्रक को ही दे मारा।रात में गहरी नींद में सो रहे यात्री असंतुलित हो गए और एक 5 साल के बच्चे की मौत हो गयी।मृतक बालक जशपुर का बताया जा रहा है।