राष्ट्र व जनसेवा के लिए समर्पित रहा मोदी जी का 6 वर्ष का कार्यकाल : रंजना साहू
धमतरी, 30 मई (आरएनएस)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केन्द्र सरकार के 6 वर्ष पूरे होने पर धमतरी विधायक रंजना साहू ने कहा है कि वास्तव में यह कार्यकाल जनता की सेवा तथा भारत माता के लिए पूर्णत: समर्पित होकर कार्य करने की उत्कृष्ट समर्पण के रूप में जाना जायेगा। विधायक साहू ने कहा है कि विश्व पटल पर भारत माता का सर ऊंचा हो इसलिए आर्थिक के साथ ही सुरक्षात्मक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री ने जो कदम उठाए हैं उसके लिए पूरा देश एक लंबे समय से तरस रहा था। प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दूसरे कार्यकाल का 1 वर्ष देश का मुकुट कहलाने वाला कश्मीर तथा धरती का स्वर्ग धारा 370 के जकडऩ से जब कराह रहा था ऐसे में उसे हटाकर पूरे देश को एक सूत्र में बांधने का साहसिक निर्णय जो लिया गया है वह वास्तव में अखंड भारत के शुरुआत का एक सुनहरा अध्याय है। हिंदू धर्म के आराध्य स्थल प्रभु राम की जन्म स्थली के विवाद को शालीनता के साथ सुलझाकर राम मंदिर निर्माण का बहुप्रतीक्षित आस्था और श्रद्धा को प्रारंभ किया गया वह सर्व स्वीकृत होकर स्वागतेय बनकर शान्ति भाईचारे की मिशाल बन गया है। वहीं दूसरी ओर कोरोना संकट के समय में उससे लडऩे के लिए पूरा देश जिस तरह से एक साथ खड़े अपने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ हुआ जिसमें पहली बार देखा किसी जनप्रतिनिधि के साथ पूरा का पूरा राष्ट्र है। इन सबके बीच आने वाला समय देश के हर नागरिकों के लिए चुनौतीपूर्ण है इसे लेकर विधायक रंजना साहू ने अह्वान किया है कि हम सब मिलकर वैश्विक महामारी कोरोना से लडऩे के लिए अपने नैतिक आत्म बल को मजबूती प्रदान करते हुए राष्ट्र के लिए समर्पित करें। यही केंद्र सरकार को सहयोग करने तथा भारत माता के लिए समर्पित व्यक्तित्व नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के प्रति नि:स्वार्थ सहयोग होगा।
००