(रायपुर) छत्तीसगढ़ में दोगुनी हुई कोरोना की रफ्तार, दो संक्रमितों की मौत
राजधानी रायपुर और दुर्ग में मिल रहे अधिक मरीज
रायपुर, 08 जुलाई (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की रफ्तार दोगुनी हो गई है. जुलाई की शुरुआत में हर दिन 100 से अधिक मरीज मिल रहे थे. अब पिछले दो दिनों से 200-200 से अधिक मरीज मिले रहे हैं. इसके अलावा कोरोना पिछले दो दिनों में 2 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं पिछले 24 घंटे में 251 नए कोरोना पॉजिटीव मरीज मिले हैं और एक संक्रमित मरीज की रायपुर में मौत भी हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार गुरुवार को 10 हजार 813 सैंपल की जांच में 251 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके बाद प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर बढ़कर 2.32 प्रतिशत हो गई है और अब राज्य के 24 जिलों में कोरोना संक्रमण फैल गया है. इसमें सर्वाधिक नए मरीज राजधानी रायपुर में 61 मिले हैं. इसके साथ ही रायपुर में एक्टिव मरीजों की संख्या 247 हो गए हैं. हालांकि, राहत की बात ये है कि गुरुवार को 171 मरीज इलाज के बाद ठीक हो गए हैं।
सरगुजा से गुरुवार को 13 मामले, बिलासपुर से 15, बेमेतरा से 17, राजनांदगांव से 24, दुर्ग से 45, रायपुर से 61 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. दूसरे जिलों की बात करें तो कोंडागांव, बस्तर, कांकेर और रायगढ़ से 01-01, गरियाबंद, दंतेवाड़ा और धमतरी से 02-02, जशपुर और बलरामपुर से 03-03, महासमुंद, मुंगेली और कोरबा से 04-04, बालोद और कोरिया से 06-06, कबीरधाम से 07, जांजगीर-चांपा से 09, सूरजपुर और बलौदाबाजार से 10-10 नए मरीज मिले हैं. इसके बाद राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 1203 हो गया हैं।
इससे पहले बुधवार को राज्य में 220 नए मरीज मिले थे. वहीं रायगढ़ जिले में एक कोरोना संक्रमित मरीज की इलाज के दौरान मौत हुई थी. पिछले 24 घंटे की बात करें तो रायपुर में 1 मरीज की मौत हुई है. इसके साथ राज्य में अबतक कोरोना से हुए मौत का आंकड़ा बढ़कर 1440 हो गया है. इसके अलावा संक्रमण दर लगातार बढ़ते जा रहा है. दो दिन पहले 5 जुलाई को राज्य का पॉजिटिविटी दर 1.54 प्रतिशत था, जो बढ़कर 2:32 प्रतिशत हो गया है।
त्रिपाठी
०००