शिक्षाकर्मियों की हड़ताल से निपटने शासन ने जारी किए सख्त आदेश
रायपुर, 04 दिसंबर (आरएनएस)। पिछले 15 दिनों से शासन के लिए सिरदर्द बना हुआ शिक्षाकर्मियों के आंदोलन से निपटने के लिए आखिरकार राज्य सरकार ने सख्ती से निपटने हेतु आदेश सोमवार देर शाम को जारी कर दिया है। इस आदेश के तहत 41 शिक्षाकर्मी नेताओं को बर्खास्त करने के लिए कहा गया है, वहीं आंदोलन कर रहे शिक्षाकर्मियों को अब सीधे सेन्ट्रल जेल भेजे जाने का भी आदेश दिया गया है। इसके अलावा हड़ताली शिक्षाकर्मियों के कारण स्कूलों की प्रभावित हो रही पढ़ाई की भरपाई करने के लिए साक्षरता विभाग के 17 हजार प्रेरकों को स्कूलों में जाकर बच्चों को पढ़ाने का आदेश जारी किया है। इन आदेशों का त्वरित पालन करने प्रदेश के सभी जिला पंचायतों के सीईओ से कहा गया है। उक्त आदेश मुख्य सचिव विवेक ढांड की अध्यक्षता में शासन के अन्य अधिकारियों के साथ हुई बैठक में चर्चा के बाद जारी किया गया है।