(रायपुर) राजधानी में गणेशोत्सव की तैयारियां तेज, थीम बेस्ड पंडाले रहेंगी आकर्षण का केन्द्र

रायपुर, 11 सितंबर (आरएनएस)। गणेश चतुर्थी को लेकर शहर में जोरदार तैयारियां चल रही है। शहर के चौक-चौराहों और गली-मोहल्लों में पंडालें सजनी शुरू हो गई हैं। वहीं मूर्तिकारों ने भी अब प्रतिमाओं को अंतिम आकार देना शुरू कर दिया है।
इस वर्ष गणेश चतुर्थी 18 सितंबर से प्रारंभ हो रहा है। लगातार 11 दिनों तक चलने वाले गणेशोत्सव के लिए युवाओं की टोलियां दिन-रात मेहनत कर रही है। शहर के प्रमुख चौक-चौराहों में आकर्षक और भव्य पंडालें बननी शुरू हो गई हैं। अधिकांश गणेशोत्सव समिति हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी थीम बेस्ड पंडालें और झांकियां बनवाने में जुटी हुई है। कोरोनाकाल में गणेश उत्सव नहीं मना पाने की वजह से अब युवाओं में उत्साह दोगुना है। हालांकि गत वर्ष गणेशोत्सव मनाया गया, परंतु अपेक्षाकृत लोगों के मन में बीमारी को लेकर बने डर से गणेशोत्सव का माहौल फीका-फीका सा रहा। इस वर्ष माना जा रहा है कि गणेशोत्सव की धूम रहेगी। पूरे प्रदेश में रायपुर का गणेशोत्सव प्रसिद्ध है, यहां राजधानी रायपुर में मनाए जाने वाले गणेशोत्सव में सबसे खास बात भव्य प्रतिमाओं और आकर्षक थीम बेस्ड पंडालों का रहता है। गणेशोत्सव समितियां अलग-अलग विषयों पर पंडालों को बनाते हैं। वहीं पिछले कुछ सालों मे प्रतिमाओं की ऊंचाई लगातार बढ़ती चली जा रही थी। इससे विसर्जन के दौरान होने वाली कठिनाईयों और सुरक्षा के लिहाज से कम करने का आव्हान किया गया था। शासन-प्रशासन के आव्हान पर अब सीमित ऊंचाई की प्रतिमाएं बनाई जा रही है। बहरहाल इस वर्ष राजधानीवासी जमकर गणेशोत्सव मनाने के मूड में नजर आ रहे हैं। बाजार में तरह-तरह की भव्य और आकर्षक प्रतिमाएं विक्रय के लिए पहुंच रही है। वहीं सजावट के लिए आकर्षक वस्तुओं का बाजार भी सज चुका है।
डीके-

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »