मड़ईमेला-राऊत नाच महोत्सव में शामिल हुई महापौर
कोरबा 2 फरवरी (आरएनएस)। महापौर श्रीमती रेणु अग्रवाल गुरूवार को बलगी दशहरा मैदान में आयोजित एक दिवसीय मड़ईमेला एवं राऊत नाच महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई, उन्होने इस सुंदर आयोजन के लिए सर्वयादव समाज को अपनी बधाईयां व शुभकामनाएं दी तथा राऊत नाच प्रदर्शन के उत्कृष्ट प्रतिभागियों केा पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
सर्व यादव समाज के द्वारा नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्रांतर्गत आने वाले बलगी दशहरा मैदान में गुरूवार को एक दिवसीय मड़ई मेले एवं राऊत नाच महोत्सव का सुंदर आयोजन किया गया। आयोजन की मुख्य अतिथि के रूप में महापौर श्रीमती रेणु अग्रवाल ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति प्रदान करते हुए कार्यक्रम में सम्मिलित हुई, उन्होने इस भव्य आयोजन के लिए सर्व यादव समाज को बधाई व शुभकामनाएं दी। आयोजन के दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आये हुए राऊत नाच दलों के द्वारा अपने पारंपरिक राऊत नाच का सुंदर प्रदर्शन किया गया, महापौर श्रीमती रेणु अग्रवाल ने राऊत नाच का अवलोकन करते हुए प्रदर्शन की प्रशंसा की। इस मौके पर आयोजन में विभिन्न प्रकार के स्टाल लगाए गए थे, महापौर श्रीमती अग्रवाल ने भ्रमणकर स्टालों का अवलोकन किया। राऊत नाच प्रदर्शन में शामिल हुए प्रतिभागियों के प्रदर्शन के आधार पर निर्णायक मण्डल द्वारा परिणाम की घोषणा की गई, महापौर श्रीमती अग्रवाल ने इस प्रदर्शन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मान किया।