छत्तीसगढ़ में माओवादी घटनाओं में कमी आने पर अमित शाह को तकलीफ क्यों : कांग्रेस
रायपुर, 08 मार्च (आरएनएस)। रायपुर पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा कांग्रेस के शासनकाल में नक्सलवाद बढऩे के संगीन आरोपों पर कांग्रेस ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष को आड़े हाथों लिया है। तीखी प्रतिक्रिया देते हुये प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री और संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि माओवादी हमले में कांग्रेस नेताओं की पूरी पीढ़ी के बलिदान से लाल हुयी है छत्तीसगढ़ की धरती। पंद्रह साल भाजपा की ही सरकार थी, तीन ब्लॉक में सीमित नक्सलवाद प्रदेश के चौदह जिलों में आ पहुँचा, रिश्ता किसका है यह आँकड़े और तथ्य स्पष्ट बताते है। छत्तीसगढ़ में माओवादी घटनाओं में कमी आने पर अमित शाह के बयान पर पलटवार करते हुये प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री और संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में माओवादी घटनाओं में कमी आने पर अमित शाह को तकलीफ क्यों हो रही है? भाजपा के शासन काल में दक्षिण बस्तर के 3 सीमावर्ती ब्लाकों तक सीमित माओवाद ने 15 वर्षो तक मुख्यमंत्री रहे रमन सिंह के गृह जिले कवर्धा सहित 14 जिलों को अपनी गिरफ्त में ले लिया था। रिश्ता किसका है यह आंकड़े भी बताते हैं तथ्य भी बताते है। अमितशाह छत्तीसगढ़ की पावन धरती पर झूठ न बोलें। छत्तीसगढ़ की जनता इस झूठ के लिये अमित शाह को कभी माफ नहीं करेगी।