हीरा आरआर इस्पात को लगाया 2.60 करोड़ की चपत
रायपुर, 29 अगस्त (आरएनएस)। रायपुर में संचालित हीरा आरआर इस्पात कंपनी को 2 करोड़ 60 लाख रूपए से अधिक की चपत लगाने वाले दो लोगों के खिलाफ देवेन्द्र नगर थाना पुलिस ने अपराध दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रार्थी विनोद पिल्लई पिता स्व. केजी पिल्लई 51 वर्ष निवासी हीरा आरकेट पंडरी ने शिकायत दर्ज कराया कि घटना दिनांक 1 जुलाई 2014 से लेकर 28 अगस्त 2018 के मध्य पगारिया काम्पलेक्स पंडरी बस स्टैण्ड में आरोपी प्रदीप कुमार अदलखा निवासी 44 ए बकेट बी. विकासपुरी एक्सटेंशन नई दिल्ली व अन्य ने स्वयं को मेसर्स कोनाल ईम्प्रेस ज्योति मार्केट गांधी गली फतेहपुर दिल्ली एवं मेसर्स सुलभ इंटरनेशनल प्रथम तल गांधी गली फतेहपुर दिल्ली का स्वामी बताकर प्रार्थी के हीरा आरआर इस्पात कंपनी से एचबी वायर एवं एमबी वायर खरीदी का आर्डर किया। आर्डर के अनुसार कंपनी प्रबंधन ने आरोपियों के पते पर 1 करोड़ 13 लाख 36570 रूपए का माल भेजा।