विकास यात्रा में दंतेवाड़ा को मिलेगी 450 करोड़ रूपए के विकास कार्यों की सौगात

दंतेवाड़ा, 10 मई (आरएनएस)। 12 मई को दंतेवाड़ा से शुरू होने वाली विकास यात्रा में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह एवं मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह 450 करोड़ रूपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं शिलान्यास करेंगे। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, राज्यमंत्री भारत सरकार इस्पात मंत्रालय विष्णुदेव साय, नगरीय प्रशासन मंत्री अमर अग्रवाल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री अजय चंद्राकर, कृषि, पशुपालन, मछली पालन एवं जलसंसाधन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, गृह,जेल एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री रामसेवक पैकरा, लोक निर्माण विभाग मंत्री राजेश मूणत, स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री पुन्नूलाल मोहले, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे, महिला एवं बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री रमशीला साहू ,सहकारिता, संस्कृति और पर्यटन विभाग मंत्री दयालदास बघेल, वन एवं विधि मंत्री महेश गागड़ा, श्रम, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री भैयालाल राजवाड़े, सांसद बस्तर दिनेश कश्यप] छत्तीसगढ़ विधानसभा पूर्व अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, विधायक देवती कर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष कमला नाग भी मौजूद रहेंगी। इस कार्यक्रम में जिले के समस्त जनप्रतिनिधियों] ग्रामीणों] गणमान्य नागरिकों को हाईस्कूल मैदान दंतेवाड़ा में आमंत्रित किया गया है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »