उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का बढ़ रहा है जनाधार-भूपेश बघेल

रायपुर/बांदा, 17 नवम्बर (आरएनएस)। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का जनाधार बढ़ रहा है विधानसभा चुनाव में 2022 में कांग्रेश वर्तमान भाजपा सरकार को उसकी नीतियों के आधार पर प्रचार प्रसार कर उसे सत्ता से उखाड़ फेंकेगी देश में किसानों का शब्द आंदोलन लंबे समय से चल रहा है केंद्र सरकार द्वारा कृषि बिल कानून वापस नहीं लेने पर किसानों का बहुत नुकसान हो रहा है पूरे देश में हालात बदतर हो चुके हैं।
उक्त बातें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उत्तर प्रदेश के बांदा में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही।
कुर्मी सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे श्री बघेल ने कहा कि सत्ता में आने पर कांग्रेस किसानों को गन्ने का समर्थन मूल्य 400 प्रति क्विंटल देगी सत्ता और संगठन में समन्वय के अभाव के कारण कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ चुकी है गठबंधन संबंधित पूछे गए प्रश्न पर श्री बघेल ने कहा कि यह निर्णय पार्टी हाईकमान लेगा समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव ने एवं बहुजन समाज पार्टी के मायावती ने पहले ही कांग्रेस का समर्थन लेने से विधानसभा चुनाव में मना कर दिया है प्रत्याशियों के चयन में हाईकमान निर्णय लेगा जीतने योग्य प्रत्याशियों को ही विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उतारेगी उन्होंने कंगना राणावत के संबंध में पूछे गए सवाल पर कहा कि कंगना राणावत को इतिहास की बिल्कुल ही जानकारी नहीं है पहले वे स्वतंत्रता आंदोलन का पूर्ण रूप से अध्ययन करें उसके पश्चात ही बयान दें आजादी की लड़ाई में बाल पाल लाल, चंद्रशेखर आजाद ,सुभाष चंद्र बोस और महात्मा गांधी ,पंडित जवाहरलाल नेहरू एवं अनेक जननायको कि उत्तर प्रदेश से अहम भूमिका रही है ऐसी स्थिति में महात्मा गांधी पर दिया गया बयान कंगना की आरएसएस से सोच को उजागर करता है ।
संघ ने ब्रिटिश राज का समर्थन कर देश देश का साथ नहीं दिया उनके आजादी की लड़ाई में कोई योगदान नहीं था छत्तीसगढ़ में नक्सल समस्या पर पूछे गए प्रश्न पर श्री बघेल ने कहा कि यह समस्या महाराष्ट्र उड़ीसा आंध्र प्रदेश से जनवरी है राज्य शासन द्वारा इस संबंध में नक्सलियों को हराने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं आने वाले समय में नक्सल समस्या का हल नक्सल प्रभावित क्षेत्र के नागरिकों को मिलेगा।
०००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »