पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने का निर्देश देने पर मुख्यमंत्री को बधाई
रायपुर, 22 दिसंबर (आरएनएस)। आए दिन विचार अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला होने के चलते पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार अनिल पुसदकर ने अविभाजित मध्यप्रदेश में पत्रकारों को पूर्ण सुरक्षा देने की मांग सबसे पहले उठाई थी। मुख्यमंत्री के सलाहकारों विनोद वर्मा, रुचिर गर्ग एवं प्रदीप शर्मा की पहल पर बहुप्रतिक्षित पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने का निर्देश कांग्रेस के नवनिवार्चित मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा शासन के जिम्मेदारों को दिये जाने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए अनिल ने मुख्यमंत्री को कोटि-कोटि बधाई दी है।
गौरतलब है कि अविभाजित मध्यप्रदेश के समय से ही आदिवासी बहुल बस्तर, सरगुजा, जशपुर आदि क्षेत्रों में शासन के भ्रष्ट अधिकारियों द्वारा भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करने पर पत्रकारों की सरेआम हत्या की जाती रही है। रायपुर प्रेसक्लब के वरिष्ठ पदाधिकारी पुसदकर ने हमेशा पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर भोपाल, रायपुर एवं दिल्ली मेें जिम्मेदार मंत्रियों को ज्ञापन सौंपकर पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कानून बनाने की मांग की थी। नक्सल प्रभावित क्षेत्र में बस्तर में अबतक अनेक पत्रकारों की हत्या की जा चुकी है।